कलियर।  ( मुजम्मिल सिद्दीकी ) कस्बे में अघोषित बिजली कटौती को रोकने के लिए क्षेत्रीय विधायक हाजी फुरकान अहमद ने विद्युत वितरण खंड रुड़की के उप महाप्रबंधक को पत्र लिखकर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।
कलियर कस्बे में रोस्टिंग के नाम पर अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे कस्बे वासियों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। कस्बे में अघोषित विद्युत कटौती होने के चलते रोजमर्रा के कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। क्षेत्र के लोगों ने लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से परेशान होकर क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया। जिसके बाद कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने विद्युत वितरण खंड रुड़की के उप महाप्रबंधक को पत्र लिखकर अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की और कस्बे में विद्युत व्यवस्था पूर्ण रुप से सुचारू करने की मांग की। विधायक हाजी फुरकान अहमद ने बताया विद्युत वितरण उपखंड रुड़की के उप महाप्रबंधक को पत्र लिखकर निर्देशित किया गया है कि पिरान कलियर कस्बे में रोस्टिंग के नाम पर अघोषित हो रही विद्युत कटौती को बन्द किया जाए और जनता के रोजमर्रा होने वाले कार्यों को को दिक्कत न हो पाए।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share