रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) हुसैनिया जूनियर हाईस्कूल मरगूबपुर मुस्तफाबाद रुड़की में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ-2022 का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहंुचे क्षेत्रीय विधायक फुरकान अहमद ने खेल महाकुंभ का फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया। आयोजन स्थल पर मुख्य रुप से दीपक कुमार संकुल प्रभारी, जुल्फुकार आयोजन प्रभारी, अहसान अली (संस्थापक), मंजीत सिंह राणा, ईनाम अली, मु. मुर्तजा हसन, संदीप शर्मा, श्रीमति प्रवेश पंवार, श्रीमति राखी अरोड़ा, श्रीमति उर्मिला आदि द्वारा खेल प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में अण्डर-14 बालक वर्ग में 60 मी. दौड़ में प्रथम स्थान साहिब पुत्र जमील हुसैनिया जू.हा. स्कूल मरगूबपुर तथा राकिब द्वितीय, सालिम पुत्र तालिब रा.उ.मा.वि. मरगूबपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 600 मी0 दौड़ में प्रथम स्थान सिद्धांत, द्वितीय स्थान साहिब व तृतीय स्थान राकिब ने प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में आसिफ प्रथम, नईम द्वितीय व बंटी तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में रा.उ.मा.वि. भौंरी की टीम विजेता रही। लम्बी कूद में सिद्धांत प्रथम, अहतशाम द्वितीय व आलमीन तृतीय स्थान पर रहे। वालीबाॅल प्रतियोगिता में हुसैनिया जू.हा. स्कूल की टीम प्रथम रही। बालिका वर्ग अण्डर-14 में 60 मी. दौड़ में आरजू प्रथम, रीना द्वितीय व काशिफा तृतीय स्थान पर रही। जबकि खो-खो प्रतियोगिता में हुसैनिया जू.हा. स्कूल की टीम विजेता रही। कबड्डी में रा.उ.मा.वि. की टीम विजेता रही। लंबी कूद में सिमरन प्रथम, अंजुम द्वितीय व सिमरन तृतीय स्थान पर रही। 600 मी. दौड़ में आरजू प्रथम, नारोज द्वितीय व सादिया तृतीय स्थान पर रही। इस खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में न्याय पंचायत भौंरी के सभी विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share