रुड़की।
भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल मुस्लिम समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए माधोपुर व सालियर गांव पहंुचे, जहां उन्होंने मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी विधानसभा में सबसे अधिक काम कराये। सबसे अधिक सड़कें बनवाई और कभी हिन्दू- मुस्लिम से कोई भेदभाव नहीं किया। साथ ही कहा कि माधोपुर व सालियर गांव में उन्हें पहले भी काफी वोट मिले हैं और इस बार केवल काम करने वाले को ही चुनें। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का जो नारा दिया गया है। सरकार उसी को लेकर आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज को आगे बढ़ाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई तथा अल्पसंख्यक युवकों को बेहद कम ब्याज पर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा हैं ताकि वह अपने पैरों पर खड़े हो सके। उन्होंने कहा कि आज मुस्लिम समाज बड़ी तादाद में भाजपा से जुड़ रहा हैं। वह जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं। इस दौरान मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हुये। इस मौके पर मो. शहजाद, मो. आदिल फरीदी, सिफ्टैन प्रधान, साहिल, मांगेराम, मुकेश, आलम, गुलजार, नीटू, नोशाद, छोटा आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मनोरंजन
मेरठ
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार