रुड़की। भिश्तीपुर में बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण विधायक देशराज कर्णवाल ने किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की मूर्ति को हटाने वाले आज देख लें कि वह मूर्ति आज उससे बड़े स्वरुप में स्थापित की गई। कुछ दिन पूर्व फिरकापरस्त लोगों द्वारा मूर्ति को हटाकर ईंख में पफेंक दिया गया था। जिस पर काफी बवाल हुआ था। उन्होंने यहां आकर घोषणा की थी कि मूर्ति भी स्थापित होगी और सौन्दर्यकरण भी किया जायेगा। मुझे खुशी है कि मूर्ति की पुनः स्थापना की गई और पार्क के सौन्दर्यकरण के लिये विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मेरे प्रस्ताव पर बाबा साहब की पफोटो हर सरकारी कार्यालय में लगाने का कानून बनाया। उन्होंने 130वीं जयंती पर सभी को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पूर्व सांसद हरपाल साथी, पूर्व विधायक हरिदास, वैजयंती माला ने भी अपने विचार रखें और बाबा साहेब के पद्चिन्हों पर चलने का आहवान किया। इस मौके पर अजय श्रीवास्तव, आलम, संदीप, दीपक, संजय, सुमित, इसम सिंह, नंदूपाल, अशोक, अरविंद, मो. आजम, उमेश, शीशकुमार, यशपाल, गोपीचंद, देवीचंद, गंगा राम आदि मौजूद रहे।