रुड़की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगामी 2 जनवरी को झबरेड़ा आगमन के सिलसिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के झबरेड़ा कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता हंसराज कसाना ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभा को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सभा स्थल पर लाया जाए, ताकि उनको सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी जा सके और सरकार की भावी योजनाओं के बारे में बताया जा सके। आम जनता को सभा स्थल तक लाने हेतु कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के दायित्व निर्धारित किए गए। साथ ही गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देने और सभा में आने हेतु निमंत्रण प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य रुप से किसानों को बुलाया जाएगा और लगभग 20 हजार किसान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। बैठक में शुभम गोयल मंडल अध्यक्ष, सुबोध शर्मा मंडल अध्यक्ष, डॉ. सुरेश चौधरी उपाध्यक्ष मंडी समिति, सतीश शर्मा विधायक प्रतिनिधि, ऋषिपाल चौधरी, डॉ. जोध सिंह, चौधरी विश्वास, भूरा गाड़ा, अरशद, योगेश चौधरी, सचिन चौधरी झबरेडी, सचिव जितेन्द्र कुमार, विश्वनाथ सैनी, राजवीर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।