रुड़की। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने उत्तराखण्ड की पूर्व राज्यपाल एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा बेबी रानी मौर्य को उनके आवास आगरा उत्तर प्रदेश में जाकर उत्तर प्रदेश की भांति गन्ना मूल्य बढ़ाये जाने की मांग की तथा बताया कि यूपी में 25 रुपये प्रति कुंतल किसानों के गन्ने का मूल्य बढ़ाया गया हैं। उसी तरह उत्तराखण्ड में भी 30 रुपये प्रति कुंतल किसानों के गन्ने का दाम बढ़ाया जाये ताकि किसानों को लाभ मिल सके। सबसे बड़ी बात यह है कि झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल किसानों की लड़ाई विधानसभा के अन्दर भी लड़ते हैं और बाहर भी। पूर्व में भी इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों की बकाया धनराशि को लेकर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल मिल मालिक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा चुके हैं तथा नियम 300 में यह प्रश्न भी उठा चुके हैं। उन्हें हमेशा किसानों की चिंता रहती हैं ताकि भाजपा पार्टी के सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान को साकार किया जा सके। इस मौके पर एड. सलमान आसिफ आदि मौजूद रहे।