रुड़की।
आज नेहरू इंटर कॉलेज मंगलौर में उत्तराखण्ड कुश्ती एसोसिएशन द्वारा अण्डर-23 स्टेट चैम्पियनशिप ट्रायल कुश्ती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का जोरदार स्वागत किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि हमारे देश के युवा प्रत्येक खेल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। नई प्रतिभाएं आगे आ रही हैं। जिसने पूरी दुनिया में देश का नाम गौरवान्वित किया। उन्होंने विशेष रुप से बेटियों को खेलों में आगे बढ़ाने की पैरवी की और कहा कि बेटी अगर आगे बढ़ती हैं, तो वह एक नहीं बल्कि दो कुल का नाम रोशन करती हैं। खेलों में हमारी बेटियां किसी से पीछे नहीं हैं। उन्होंने हरिद्वार की बेटी हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का उदाहरण देते हुए बताया कि हमारी बेटियां हमारे जिले, प्रदेश व देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रही हैं। हमें उममीद है कि आने वाले समय में अनेक खिलाड़ी देश और दुनिया में इस क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे और देश के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतेंगे। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान कुश्ती संघ कोषाध्यक्ष एवं एसोसिएश्न के महासचिव एसपी देशवाल, राजेन्द्र, समाजसेवी नरेश चोपड़ा, राहुल शर्मा, प्रदीप कोच, अनुराग कोच, विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा, सलमान आसिफ एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share