रुड़की। आज इकबालपुर-पुहाना रोड़ पर स्थित सादान ट्रेडिंग कम्पनी का उद्घाटन विधायक देशराज कर्णवाल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सभी को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा हैं।
जिसे सादान कम्पनी के स्वामी समाजसेवी मो. आदिल फरीदी ने साकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बनना आज देश की जरूरत हैं। इसलिए युवा भी आगे आकर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करें, ताकि आने वाली असुविधाओं से बचा जा सके। साथ ही उन्होंने समाजसेवी मो. आदिल फरीदी के कार्यों की सराहना की और कहा कि उनके द्वारा पेठा बनाने का जो कारखाना खोला गया हैं, इसमें जहां एक ओर कई लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं क्षेत्रीय लोगों को कम कीमत पर पेठा उपलब्ध होगा और उन्हें इसकी खरीददारी के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
वहीं कार्यक्रम आयोजक व सादान ट्रेडिंग कम्पनी के स्वामी मो. आदिल फरीदी ने विधायक के साथ ही तमाम अतिथियों का कार्यक्रम में पहंुचने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि वास्तव में विधायक देशराज कर्णवाल ने झबरेड़ा विधानसभा में विकास का परचम लहराया हैं और वह आगामी विधानसभा चुनाव में भी भारी मतों से जीतकर विधानसभा में पहंुचेंगे। इससे पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने झबरेड़ा के ग्राम हथियाथल में मैन रोड़ से शमशान घाट की ओर जाने वाली सड़क का उद्घाटन किया। जिसकी लागत 12 लाख रुपये हैं। इस दौरान गणमान्य लोगों ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मो. अमजद, सलमान, अरशद, गफ्फार, चौ. मगन सिंह, रुप चौधरी, इंतजार, शहनवाज के साथ ही धारा सिंह, डॉ. सुभाष, शेर सिंह, सुरेश पाल, आशीष शर्मा, कुलदीप, नरेन्द्र, नीटू, कमल किशोर शर्मा, शेखर, बिशन आदि मौजूद रहे।