रुड़की। आज नगर निगम रुड़की में दो सेनिटाईजर मशीन को झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि नगर निगम रुड़की के सभी पार्षद तथा नगर आयुक्त द्वारा यह बेहद ही सराहनीय प्रस्ताव पास किया गया था। जिसे आज पूरा किया गया।
कोरोना महामारी इस समय देश में फैल रही हैं। इससे लोगों को निजात दिलाने के लिए इस मशीन द्वारा बहुत जल्द हम पूरे नगर क्षेत्र को सेनिटाईज कर सकते हैं।
आज यह मशीन शिवपुरम, कृष्णानगर, प्रेमनगर, हैडिल कॉलोनी, सलेमपुर, मतलबपुर तथा सुनहरा गांव को सेनटिाईज करेगी। इस मौके पर मेयर गौरव गोयल, नगर आयुक्त नुपूर वर्मा, उपायुक्त चन्द्रकांत भट्ट, समाजसेवी वैजयंती माला कर्णवाल तथा सभी पार्षदगण मौजूद रहे।