रुड़की। आज संघ लोक सेवा आयोग यूपीएसई की सिविल सर्विस परीक्षा 2020 में 23वीं रेंक हासिल करने वाली सदफ चौधरी को झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने उनके आवास पर पहंुचकर पुष्प भेंटकर बधाई दी। सदफ चौधरी मूल रुप से भगवानपुर के मोहितपुर एवं हाल निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी रुड़की में निवास करती हैं। रिजल्ट आने के बाद उनके आवास पर जनप्रतिनिधियों द्वारा बधाई दी जा रही हैं। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि रुड़की क्षेत्र की बेटी सदफ चौधरी ने देश में क्षेत्र का नाम रोशन किया।

उनके साथ ही उनके परिवार को भी शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह बेटी देश की तरक्की के लिए काम करके क्षेत्र का मान बढ़ायेंगी। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि बेटी सदफ चौधरी ने कड़ी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया। इस पर हमें गर्व हैं। इस दौरान सलमान आसिफ एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर किसान कामगार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार सिविल सर्विसेज परीक्षा में 23वीं रेंक हासिल करने वाली सदफ चौधरी के ग्रीन पार्क कॉलोनी स्थित आवास पर पहंुचे और बेटी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने बेटी के माता-पिता को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अब बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। इस बेटी ने उत्तराखण्ड के साथ ही देश को भी गौरवान्वित किया। साथ ही कहा कि आगे चलकर यह बेटी क्षेत्र का मान बढ़ायेंगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share