रुड़की। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने खाताखेड़ी गांव पहंुचकर संत रविदास मंदिर के पास बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया। यह सड़क 52 लाख रुपये की कीमत से बनाई जायेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर कर्णवाल ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता हैं। चुनाव के समय उन्होंने जो वायदे किये थे, उन्हें पूरा करके दिखाया हैं। साथ ही कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। आने वाला समय भाजपा का हैं। आजादी के बाद से जो रास्ते नहीं बन पाये, उन्होंने ऐसी सड़कें बनाने का काम किया। साथ ही कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी बौखला गये हैं, जो उलटे-सीधे आरोप लगाते हैं। साथ ही कहा कि जो अधूरे कार्य रह गये हैं, उन्हें वह जल्द पूरा करेंगे। वहीं दूसरी ओर उनकी धर्मपत्नि वैजयंती माला ने झबेरड़ी कलां में 62 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 2 सड़कों का शिलान्यास किया। इनमें मैन सड़क से शमशान घाट तक व विनोद सैनी के खेत से देवस्थान तक इंटरलॉकिंग टाईल्स सड़क का निर्माण किया जायेगा। वैजयंती माला ने कहा कि झबरेड़ा विधायक विकास कार्यों को नये-नये आयाम स्थापित कर रहे हैं और उन्होने पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछवा दिया। इस मौके पर सचिन चौधरी, पंजाब प्रधान, रणधीर चौधरी, बिट्टू सैनी, ओमवीर कश्यप, सुमित्रा सैनी, आदेश सैनी सम्राट, अनिल सैनी, धर्मपाल, मो. आदिल फरीदी, ओमकार चौधरी, ऐजाज अहमद, पप्पन, स्वराज सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।