मंगलौर। (बबलू सैनी )
पुलिस ने गंगनहर झाल से एक छात्र का शव बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
दरअसल रुड़की के इंदिरा विहार सुनहरा कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय सूरजभान उर्फ निशू पुत्र यशपाल 15 सितंबर को सुबह सवेरे स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। निशू कक्षा-8 का छात्र था लेकिन स्कूल जाने के बाद वह घर वापस नहीं लौटा। जिसकी परिजनों को चिंता हुई निशु के परिजनों ने उसकी जगह- जगह और अपनी रिश्तेदारियों के अलावा स्कूल में भी उसकी सरगर्मी से तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था। जिसके बाद निशु के परिजनों ने उसके तीन दोस्तों पर लूट के बाद हत्या करने का गंभीर आरोप लगाते हुए गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी थी। इसी दौरान आज रविवार की सुबह मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मृतक सूरजभान उर्फ निशु का शव गंगनहर आसफ़नगर झाल से बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जैसे ही गांव में निशु के शव की सूचना मिली, तो गांव में सन्नाटा पसर गया तो वही परिवार में निशु की मौत के बाद कोहराम मचा है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। वहीं परिजनों ने उसके तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसकी तहरीर उन्होंने पुलिस को दी। उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि पुलिस भी इस मामले को लेकर लापरवाह बनी हुई है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है।वहीं कोतवाल का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
अपराध
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
सोशल
हरिद्वार