रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
देर रात्रि अज्ञात बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। रात्रि के समय हुए मर्डर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। देर रात्रि तक पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में कांबिंग करती रही।
बताया गया है कि देर रात्रि फेरुपुर से गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर शामली निवासी नेत्रपाल पुत्र धर्मवीर (56) मिल में आ रहा था। तभी बिझोली बाईपास के पास पहुंचते ही नेत्रपाल पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में नेत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ हेतु काम्बिंग अभियान चलाया। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस और एसओजी की टीमें बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
