रुड़की।
आजकल देश-प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते ऑक्सीजन, रेमेडीसीवीर इंजेक्शन व वेंटिलेटर की अधिक आवश्यकता पड़ने से लोगों में अफरा तफरी मच रही है। ये ही नहीं स्थानीय प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है। जबकि कुछ अधिकारी अपने स्तर से जरूर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे है। इसी लापरवाही के चलते विगत दिनों ऑक्सीजन की कमी से एक साथ हुई 5 लोगों की मौत के बाद शासन की आंख खुली। जिसके बाद पीएमओ से प्रदेश भर में मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश जारी हुए। हरिद्वार जिले में रुड़की सिविल अस्पताल में मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। इसी कड़ी में एनएचएआई की ओर से रुड़की सिविल हॉस्पिटल में कार्य शुरू कर दिया गया है, जो 1 हफ्ते के अंदर तैयार हो जाएगा। साथ ही इस अस्पताल की ऑक्सीजन समस्या भी खत्म हो जाएगी। क्योंकि 2 दिन पूर्व सिविल हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन की कमी हो गई थी, जिसमें काफी मशक्कत अस्पताल प्रबंधन को करनी पड़ी थी। पीएमओ कार्यालय की ओर से आए आदेश के अनुसार एनएचएआई ने सिविल हॉस्पिटल रुड़की में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य शुरू कर दिया है, जिसमें एक अन्य संस्था द्वारा मशीनों का कार्य किया जाएगा। सीएमओ डॉक्टर शंभू कुमार झा ने बताया कि हरिद्वार जिले में रुड़की हॉस्पिटल में ही एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा, जिससे ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके। साथ ही बताया कि आज का समय भी बेहद कठिन है। उन्होंने कहा कि 1 घंटे में यह प्लांट 200 लीटर के करीब ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा। इसके साथ ही संचालन के बाद अन्य अस्पतालों को भी ऑक्सीजन मुहैया कराने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस प्लांट के लगने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन में भी खुशी की लहर है।
अल्मोड़
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
टिहरी
देश
देहरादून
पौड़ी
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
स्वास्थ्य
हरिद्वार