रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) इकबालपुर शुगर मिल में बुधवार को नये गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया। इस दौरान सबसे पहले कांटे पर गन्ना लेकर आने वाले किसान को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व 10 नवंबर को मिल में हवन-पूजन किया गया था। लेकिन गन्ने की आपूर्ति बुधवार से शुरू हुई। इस मौके पर मिल मालिक श्रेया साहनी ने किसान आनंद त्यागी को शाॅल देकर सम्मानित किया तथा बैलों की जोड़ी को मीठा गुड़ खिलाया। मिल मालिक ने कहा कि मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी तथा किसानों का बकाया भुगतान भी वह समय-समय पर करेंगी। इस दौरान उन्होंने सभी किसानों से मिल में गन्ना आपूर्ति करने का आहवान किया। इस मौके पर रिपरजेंटिव समीर सुहाग ने कहा कि इस वर्ष 75 लाख कुंतल गन्ने का लक्ष्य पेराई सत्र के लिए रखा गया है। सभी किसान अधिक से अधिक गन्ना मिल में सप्लाई करें। ताकि किसान और मिल दोनों को लाभ हो सके। वहीं मिल मालिक ने सभी किसानों का आभार प्रकट करते हुए मिल चलाने के लिए सहयोग मांगा। इस मौके पर सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन सुदंर सिंह सैनी, वाईस चेयरमैन मुकेश चैधरी, जीएम एडमिन बीएन चैधरी, गन्ना महाप्रबन्धक सुनील ढींगरा, निदेशक राजकुमार सैनी, पवन कुमार, लोकेश, अतुल त्यागी, चै. सागर सिंह, तेजपाल, वीरेन्द्र सिंह, शिवकुमार सिसौदिया, गजेन्द्र सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजबीर त्यागी समेत बड़ी संख्या में किसान व मिल के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।