रुड़की। ( बबलू सैनी )
आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के तत्वाधान में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तराखंड रोडवेज केके मल्होत्रा को अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने एक ज्ञापन रुड़की से रोशनाबाद के बीच में जनता की सुविधाओं को देखते हुए तत्काल प्रभाव से रोडवेज बस चलाई जाने हेतु सौंपा, उक्त ज्ञापन के माध्यम से रुड़की क्षेत्र से हजारों की संख्या में रोशनाबाद जाने वाले सरकारी कर्मचारी, छात्र छात्राएं, विभिन्न फैक्ट्री के कर्मचारी तथा रोशनाबाद जिला मुख्यालय पर स्थित कचहरी में जाने वाले मौकिलो एवं अधिवक्ताओं को साधन न होने के कारण बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उक्त जनहित के मामले को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर द्वारा संज्ञान लिया गया और प्रबंध महानिदेशक को प्रेषित ज्ञापन रुड़की स्थित आर एम को दिया गया। इस अवसर पर राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से जनहित के कार्यों के लिए प्रयास करती रही है और इस रूट पर बस चलाये जाने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। ज्ञापन में एमडी रोडवेज उत्तराखंड से अनुरोध किया गया है कि तत्काल प्रभाव से रुड़की और रोशनाबाद के बीच में रोडवेज की बस चलाई जाए। वहीं राव शेर मोहम्मद ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। क्योंकि अक्सर ग्रामीण क्षेत्र के लोग जिनके पास अपने साधन नहीं है, उन्हें रोशनाबाद जाने में बहुत ज्यादा तकलीफ होती है। क्योंकि बहादराबाद के बाद रोशनाबाद तक वाहन मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य हाजी राव मुन्ना, जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट अनिल पुंडीर, सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष लवी त्यागी, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महामंत्री रणबीर नागर, ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सैनी आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share