रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज महानगर कांग्रेस कमेटी रुड़की के नेतृत्व में नगर निगम स्थित अम्बेडकर चौक पर पुतला दहन किया गया। कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल संसद में मणिपुर मुद्दे पर दिए गए संवेदनहीन ब्यान से खासे नाराज है। उनके इस ब्यान से पूरे देश में विशेषकर महिलाओं में नाराजगी का माहौल है और उनकी आवाज बनते हुए आज कांग्रेसियों ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि विपक्ष द्वारा संसद में सरकार के खिलाफ मणिपुर जैसे संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण मुद्दे को आधार बनाकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, क्योंकि प्रधानमंत्री सदन के नेता होते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री अपने संबोधन के लिए संसद में पधारे थे। हैरत की बात है कि प्रधानमंत्री ने 2 घंटा 13 मिनट के अपने संबोधन में मणिपुर से न शुरुआत की और 2 घंटे के उपरांत जब विपक्ष ने उनकी संवेदनहीनता एवं महिलाओं के प्रति निराशाजनक रवैया को देखकर वर्कआउट कर दिया, तो प्रधानमंत्री ने मात्र 3 मिनट मणिपुर पर अपना जवाब दिया। उनका जवाब न केवल असंतोष जनक था, बल्कि उसमें मणिपुर के हालात को कैसे सुधारा जाए, जैसे विषय पर कोई ठोस विस्तृत चर्चा नहीं की गई और ना ही कोई एक्शन प्लान संसद के समक्ष रखा गया। राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी महिलाओं के प्रति संवेदनहीन है। उन्हें किसी की माताओं- बहनों की कोई चिंता नहीं है। क्योंकि जिस प्रकार से मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और उनके साथ अमानवीय घटनाएं व दुराचार किया गया, ऐसी घटनाएं समाज और देश को शर्मशार करने वाली है। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी केंद्र एवं राज्य सरकार की है। ऐसे गंभीर मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री 100 दिन तक कुछ नहीं बोले। इसलिए इस समय मोदी सरकार का चरित्र जनता के बीच ले जाना अति आवश्यक हो जाता है। वहीं प्रमोद शर्मा एडवोकेट व किसान कांग्रेस का जिलाध्यक्ष चौ. सेठलाल परमार ने नरेंद्र मोदी की भर्त्सना करते हुए महिला विरोधी तक करार दिया। वहीं हेमेंद्र चौधरी ने कहा कि मणिपुर में जो निंदनीय घटना हुई है, उसके लिए वहां की भाजपा सरकार बर्खास्त की जानी चाहिए थी, जबकि मोदी जी ने ऐसा नहीं किया। ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सैनी ने सवाल उठाया कि मणिपुर में सेना को क्यों नहीं लगाया गया। क्या सरकार वहां दंगे को बनाए रखना चाहती थी। पुतला दहन करने वालों में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, एडवोकेट प्रमोद शर्मा, पीसीसी सदस्य अताउर्रहमान, अजय चौधरी, हेमेंद्र चौधरी, भूषण त्यागी, पूर्व पार्षद गुडडू, सेठपाल परमार जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस, ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सैनी, मेलाराम प्रजापति, पीसीसी सदस्य वीरेन्द्र ठाकुर, राजेश कुमार, भूरा, लवि त्यागी, कुरबान मास्टर, नीरज अग्रवाल, हरीश परमार, सुशील कश्यप, नीरज जैन, जसविंद्र सिंह, रविकान्त, दिनेश शर्मा, जोगेंद्र सिंह, कैलाश गुप्ता आदि शामिल रहे।