रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सोमवर को देवभूमि प्रेस क्लब भगवानपुर रजि. की एक बैठक नगर के एक होटल में आयोजित की गई। बैठक मंे क्लब के आय-व्यय को लेकर चर्चा हुई तथा संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। इस मौके पर बोलते हुए क्लब के अध्यक्ष सुदेश कांत शर्मा ने कहा कि क्लब पत्रकार हितों के लिए पिछले लंबे समय से कार्य कर रहा हैं। क्लब के किसी भी सदस्य को यदि कोई परेशानी हैं, तो वह अवगत कराये। उसका तत्काल निराकरण किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होने सभी सदस्यों से आहवान किया कि संगठन का कोई भी पत्रकार ऐसा कार्य न करें, जिससे क्लब की गरिमा को ठेस पहंुचे। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। इसलिए ग्रामीण अंचल की खबरों को प्रमुखता के साथ प्रकाशित करें और जनता की आवाज को शासन तक पहंुचाकर उनका निराकरण कराने में अपनी अहम भूमिका निभाये। इस मौके पर पूर्व कल्ब अध्यक्ष के.पी. सिंह ने कहा कि क्लब की बैठक प्रतिमाह आयोजित की जायेगी ताकि संगठन के लोग आपस में समन्वय बनाकर चल सके। इस दौरान कई अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में बिजेन्द्र सैनी, अनिल त्यागी, आलिम मलिक, जितेन्द्र सैनी, प्रीति अग्रवाल, रजनीश सहगल, राहुल चैहान, मो. मुर्तजा आदि पत्रकार मौजूद रहे।