रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भारत विकास परिषद संपर्क शाखा मंगलौर द्वारा जीवनदीप अकादमी, नंद विहार में गत 19 सितंबर से संस्कृति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन प्रत्येक कक्षा के लिए शैक्षणिक प्रतियोगिता जैसे निबंध प्रतियोगिता, आर्ट एंड क्राफ्ट, कला प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता, वेस्ट मटेरियल से उपयोगी चीजें बनाना एवं खेलकूद में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। संस्कृति सप्ताह के आज चौथे दिन कक्षा सात एवं आठ के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की
उपयोगी चीजें बनाई गई तथा कक्षा पांच के बच्चों के द्वारा दुश्मन को मारो प्रतियोगिता कराई गई। कक्षा छः, सात, आठ की छात्राओं एवं छात्रों के मध्य लंबी कूद प्रतियोगिता कराई गई। स्कूल के समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण जिसमें दंत परीक्षण, नेत्र परीक्षण, शारीरिक परीक्षण कराया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सिविल अस्पताल के चार डॉक्टर एवं एक निजी दंत चिकित्सक एवं एक जनरल फिजिशियन भी बुलाया गया। परीक्षण के बाद जिन बच्चों को दवाइयों की आवश्यकता थी उनको दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। दो दिन चले स्वास्थ्य शिविर में लगभग पांच सौ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में रुड़की मेयर गौरव गोयल उपस्थित रहे। उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को दवाइयां वितरित की एवं खेलकूद में भाग ले रहे बच्चों के साथ समय बिताया व बच्चों को प्रोत्साहित भी किया। महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज भी निरंतर बच्चों के बीच घूमते रहे एवं उनकी रचनात्मक क्रियाओं का अवलोकन करते रहे और उनको प्रोत्साहित करते रहे। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष रेनू गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रवीण सब्बरवाल, महिला संयोजिका उदय जैन, प्रांतीय महिला संयोजिका मनीषा सिंघल, मुकेश जैन, विकास गुप्ता, प्रधानाचार्य दीपक गोस्वामी, एडवोकेट वीरेंद्र गर्ग, मोहित भारद्वाज, नीलम सैनी, पुष्पा रावत, नीलम कश्यप आदि मौजूद रहे।