रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल द्वारा निगम के सभी सफाई नायकों व सफाई कर्मियों के प्रोत्साहन हेतु दीपावली गिफ्ट प्रदान किया गया। सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि दीपावली का पर्व जहां खुशियों का पर्व है, वहीं इन पर्वों पर सपफाई कर्मियों द्वारा अपनी कड़ी मेहनत से नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए जिस कार्य को अंजाम देते हैं, उसके लिए इन सफाई कर्मियों का सम्मान किया जाना भी हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही, मोहन सिंह, मोहम्मद कयूम, सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, अमित कुमार, मनसा नेगी, सचिन चौधरी, सफाई नायक घनश्याम बिरला, विजय बिरला, संजीव, कमल, आकाश बिरला, राकेश लेहरा, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।