रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) राजकीय आदर्श प्राइमरी विद्यालय-18 रामनगर में मेयर गौरव गोयल ने सभी बच्चों को गर्म स्वेटर व जर्सियां वितरित की। मेयर गौरव गोयल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चों की आवश्यकताओं को देखते हुए उनके द्वारा अनेक वर्षों से गर्म वस्त्र, पाठन सामग्री, जूतों आदि का निःशुल्क वितरण किया जाता है, जिससे इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की जहां जरूरत पूरी होती है, वहीं ऐसे बच्चों में शिक्षा के प्रति भी रुचि बढ़ती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी बच्चों की शिक्षा के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है, उसी प्रकार जनप्रतिनिधियों को भी चाहिए कि वे भी बच्चों की शिक्षा हेतु मदद के लिए आगे आएं। प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी बेनीवाल में मेयर गौरव गोयल द्वारा स्कूलों में बच्चों को लगातार सामग्री वितरित किए जाने पर उनकी सराहना की तथा कहा कि इससे बच्चों की हौसला अफजाई हुई है। उन्होंने विद्यालय पहुंचने पर मेयर गौरव गोयल का बुक्का देकर सम्मान किया। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका पूनम अरोड़ा, नीलिमा सिन्हा, फूल कली, दीपा शर्मा, किशन लाल मेहंदीरत्ता, निखिल सेठी, गौरव मेंहदीरत्ता, रवि माटा, दिलीप मेहंदीरत्ता, चिराग माटा, संजीव मेहंदीरत्ता, नीरज कांहती, शौर्य वालिया, शुभम चैधरी, दीपक अनेजा, प्रमोद गर्ग, तुषार गोयल, अनूप शर्मा आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share