रुड़की। ( बबलू सैनी ) मेयर गौरव गोयल ने पश्चिमी अंबर तालाब स्थित बनने वाली सीसी सड़क का फीता काटकर शुभारंभ किया। सीसी सडक का उद्घाटन करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर के विकास कार्यों को लेकर उनके प्रयास लगातार जारी हैं और किसी भी कीमत पर नगर के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रत्येक वार्ड में पक्की सड़कों का निर्माण कराया जाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नगर में जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए बेहतर कार्य कराए गए, उसी प्रकार नगर में पक्की सड़कें, नालों का निर्माण कराया जाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नगर की जनता से चुनाव में किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। ढाई वर्ष के कार्यकाल में अब तक उनके द्वारा जितने भी कार्य कराए हैं, वह ऐतिहासिक तो हैं ही, भविष्य में भी उनके द्वारा लगातार विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर संपन्न कराया जाएगा। पार्षद चंद्र चारु ने कहा कि वह अपने वार्ड के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं और अपने वार्ड में जल की समस्या के समाधान के साथ ही पक्की सड़क बनाए जाने को लेकर भी दिन-रात कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर मनोज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, रजत शर्मा, गौरव अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र कपिल, विजय त्यागी, महेश चंद्र गुप्ता, विनीत त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।