रुड़की।
नगर में सात वर्ष पूर्व आज ही के दिन रुड़की के केएलडीएवी डिग्री कॉलेज के समीप हुए विस्फोट की घटना में शहीद तुषार धीमान की हुई श्रद्धांजलि सभा में मेयर गौरव गोयल ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज का यह दिन रुड़की के इतिहास में बड़ा ही दुखद दिन था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। एक मासूम बच्चे की आज ही के दिन दी गई शहादत को नगरवासी कभी भुला नहीं पाएंगे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने एवं परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने के लिए शासन स्तर पर प्रयास करने का आश्वासन दिया। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पत्रकार सुभाष सैनी ने कहा कि यह दुखद घटना परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा क्षेत्र कभी भुला नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को अभी तक शासन स्तर पर कोई बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है। राज्य सरकार को चाहिए कि वह परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे तथा घटना का खुलासा शीघ्र करे। श्रद्धांजलि देने वालों में कुलदीप सूर्यवंशी, डॉक्टर बृजपाल धीमान, अमर सिंह गहलोत, लक्ष्मी चंद धीमान, सचिन धीमान, आदेश कुमार, विशाल धीमान, शेखर धीमान, सौरभ धीमान, सतीश धीमान, किरण देवी, रेखा धीमान, कुसुम देवी, विमला देवी, सुशीला देवी, डॉक्टर सुखबीर सिंह धीमान, अविनाश त्यागी, सार्थक गोयल व इमरान देशभक्त आदि शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share