रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
नगर निगम रुड़की की मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता को रामनगर वासियों द्वारा लड्डुओं से तोला गया।
शिव मंदिर चौक स्थित हुए विशाल कार्यक्रम में प्रत्याशी पूजा गुप्ता को पूर्ण समर्थन देते हुए वरिष्ठजनों द्वारा उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया गया तथा उन पर पुष्प वर्षा कर स्नेह व्यक्त किया गया, इस दौरान पूजा गुप्ता मंच पर ही इतनी भावुक नजर आई कि रामनगर वासियों के मिले इस अपार स्नेह को वह अपने शब्दों में तो व्यक्त नहीं कर पाई, बल्कि रामनगर वासियों के प्रति उनके आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगी। उनका पूरा भाषण पंजाबी में ही रहा, जिसे सुनकर हजारों की संख्या में वहां मौजूद लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा रामनगर गूंज उठा। कांग्रेस पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने जहां एक-एक कर नगर की समस्याओं को गिनाया, तो वहीं उन्होंने रुड़की को एक मॉडल रूप में विकसित करने के लिए अपने प्लान को सामने रखा। उन्होंने कहा कि आज अनेक समस्याओं के साथ नगरवासी विकास कार्य न होने पर त्रस्त हैं, बहुत सारी समस्याएं नगर निगम में है, जिनके निदान के साथ ही ऐसे कार्य रुड़की नगर निगम के लिए किए जाने हैं, जिससे बच्चों, बुजुर्गों तथा छात्र-छात्राओं को लाभ मिले, इसके साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सके। उन्होंने रामनगर वासियों का प्यार पाकर कहा कि अब उनकी जीत निश्चित है और वह रामनगर में आकर एक बेटी की तरह से प्यार पाकर इतनी अभीभूत हुई हैं कि उनका यह ऋण वह जीवन भर नहीं उतार पाएंगी। सरदार करमजीत सिंह खोखर तथा सुधीर शांडिल्य के संचालन में हुई इस चुनावी सभा को प्रेमसागर पुरी, सेवानिवृत्ति तहसीलदार अनिल सिंघल, रिटायर स्टेट बैंक अधिकारी कृष्णलाल आहूजा, वीके गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भारत भूषण मेंहदीरत्ता, अशोक भूटानी, कृष्ण मेहंदीरत्ता, उदयभान कालरा, कृष्ण गोपाल आहूजा, जगदीश लाल मेंहदीरत्ता, सुरेंद्र मेहंदीरत्ता, महेंद्र लखानी, सतीश कालरा, गुलशन अनेजा, ठाकुरदास मेहंदीरत्, ताधर्मवीर कथूरिया, संतोष अरोड़ा, दिनेश आहूजा, जगदीश कुकरेजा, महेंद्र लखानी, पुष्पा देवी, जसवीर सिंह, राजेंद्र पाहुजा, सुभाष सैनी, संजय विश्वकर्मा, राहुल शर्मा, बिट्टू शर्मा, विकास त्यागी, प्रिंस त्यागी, हेमेंद्र चौधरी, जसविंदर सिंह एडवोकेट, सरदार सागर, भूपेंद्र धीमान, पंकज सोनकर, मोना सिंघल, शिवानी गोयल, साक्षी अग्रवाल,अंजलि सिंघल, मीनू सिंघल, सविता मित्तल, कंदिता, रुचि गोयल, पायल सिंघल वह मुदित गर्ग आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
युवा भाजपा नेता आकाश जैन ने अपने दर्जनों के साथियों सहित भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की, जिनका मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता द्वारा सम्मान किया गया।