रुड़की।  ( बबलू सैनी ) नगर निगम द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित स्वच्छता के अमृत महोत्सव के अनुक्रम में नगर के मालवीय चौक को स्वच्छता का अमृत चौराहे के रुप में सौंदर्यकरण कराकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मेयर गौरव गोयल तथा नगर

आयुक्त विजयनाथ शुक्ला ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की तथा स्वच्छता की शपथ ली। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ पर हम सभी नगरवासियों को नगर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने के लिए मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष-2022 के स्वच्छ सर्वेक्षण में रुड़की नगर को नंबर-1 लाने के लिए हमारे प्रयास लगातार जारी हैं। हम आशा करते हैं कि इस बार रुड़की नगर पूरे प्रदेश में स्वच्छता के क्षेत्र में एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त करेगा। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता, संजय कुमार, सपफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, सिटी मिशन मैनेजर महेश चौहान, सीओ पूजा रानी, पार्षद नीतू शर्मा, हरीश शर्मा, अमित प्रजापति पार्षद, सुरेश कुमार सफाई नायक, रवि शंकर शर्मा सहित एसएसजी समूह की अनेक महिलाएं मौजूद रही। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को मास्क एवं सैनिटाइज भी वितरित किये गये।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share