हरिद्वार।
शहीद सोनित कुमार सैनी (39) का पार्थिव शरीर पैतृक गांव धनौरा में पहुँच गया है, जहाँ हजारों की संख्या में युवाओं, ग्रामीणों व गणमान्य लोगों ने शहीद हुए लाल को नम आंखों से भावभीनी विदाई दी। इस दौरान अंतिम संस्कार में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व काबिना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी शामिल हुए ओर नम आंखों से अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
बृहस्पतिवार को सुबह 7:30 बजे मिलिट्री चौक से शहीद सोनीत कुमार सैनी के सम्मान में क्षेत्र कर हजारों युवाओं ने तिरंगा बाइक रैली निकाली, जो मिलिट्री चौक रुड़की से होते हुए भगवानपुर से इमलीखेड़ा, धनोरी होते हुए बहादराबाद से शव यात्रा के साथ-साथ ग्राम धनोरा पहुंची, जहाँ पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद सोनीत के पार्थिव शरीर पर सभी ने पुष्पांजलि दी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, काबिना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक सुरेश राठौर समेत तमाम गणमान्य लोग व हजारों की संख्या मर युवाओं ने उनकी अंतिम यात्रा में भाग लिया ओर शहीद का अंतिम संस्कार कराया।
ज्ञात रहे कि धनौरा हरिद्वार निवासी 39 वर्षीय सोनित कुमार सैनी पुत्र सुखबीर सिंह सैनी गुवाहाटी में शहीद हो गये थे। हाल ही में सोनीत कुमार सैनी 20 दिन पूर्व छुट्टी मनाने के बाद अपनी ड्यूटी पर पहुंचा। जहाँ सोनित कुमार सैनी 22 सितंबर को आर्मी के जवानों के साथ गाड़ी में गुवाहाटी से अन्य स्थान पर जा रहे थे, तभी अचानक गाड़ी पलटने से वह गंभीर घायल हो गए। आर्मी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था, जहां 11 अक्टूबर की शाम को उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना जैसे ही परिजनों में पहुंची तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। साथ ही आसपास के क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।