रुड़की। ( बबलू सैनी )
रामपुर गांव में ग्रह क्लेस के चलते एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर मृतक के परिजनआनन- फानन में विवाहिता को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद विवाहिता के परिजनों ने सिविल हॉस्पिटल में जमकर हंगामा काटा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने सिविल हॉस्पिटल में हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। वहीगंगनहर कोतवाली पुलिस ने फिलहाल मृतक विवाहिता के पति को हिरासत में लिया है।
दरअसल भारत नगर रुड़की निवासी गुलफ्शाह की शादी एनुल निवासी रामपुर के साथ लॉकडाउन के दौरान लगभग 2 वर्ष पहले हुई थी। परिजनों का आरोप है कि गुलअफशा का पति एनुल अक्सर उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया करता था। इतना ही नहीं उसे मानसिक रूप से भी परेशान करता था। जिसके चलते कुछ दिन पहले गुलफ्शाह नाराज़ होकर अपने मायके आ गई थी, लेकिन कुछ जिम्मेदार लोगों के समझौता करने के बाद गुलअफशा 10 दिन पहले अपनी ससुराल चली गई, जहां पर उसे फिर से परेशान किया जाने लगा। परिजनों का आरोप है कि गुलअफशा का पति नशे का आदि है और वह हमेशा उसे परेशान करता था। जिसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी। फिलहाल गंगनहर कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। वही गुलअफशा के गले पर गहरे चोट के निशान हैं। वही इस बाबत एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share