रुड़की/संवादाता

रविवार की रात्रि कोतवाली गंगनहर के रात्रि चेतक कांस्टेबल विजय कुमार व कांस्टेबल अमर सिंह गश्त पर थे। इसी दौरान ओम गार्डन कृष्णा नगर में रात्रि 10:05 बजे एक शादी समारोह को देखा गया, जिसमें कोविड-19 की गाइड लाइन से अधिक लोग जमा थे, जिनके द्वारा सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया जा रहा था। ऐसी परिस्थितियों में संक्रमण फैलने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए मौके से सभी लोगों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए अपील की गई, जिस पर काफी लोग तत्काल वहां से तितर-बितर हो गए और सोशल डिस्टेंस को पालन कराया गया लेकिन संक्रमण फैलने की शंका को दृष्टिगत रखते हुए विवाह समारोह के आयोजक अजय कुमार पुत्र शिव लाल की इस लापरवाही के उल्लंघन के फल स्वरुप अजय उपरोक्त के विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट अधिनियम की धारा 51आईपीसी की धारा 188 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की कार्रवाई शुरू की गई। इसके साथ साथ सभी होटल स्वामियों, वेंकट हॉल, दुकानदारों,जनरल स्टोर, डीजे, ऑटोरिक्शा, होटल ढाबो तथा बैंड वालों को वर्चुअल मीटिंग लेकर पर्सनल कांटेक्ट कर अंतिम चेतावनी देते हुए आग्रह किया गया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कोविड-19 के दिशा निर्देशों गाइडलाइन उल्लंघन किसी भी दशा में ना तो करें और ना होने दें अन्यथा उनकी स्वयं की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई उनके विरुद्ध भी की जाएगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share