रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज रुड़की रामपुर तिराहा स्थित रुड़की कृषि मंडी उत्पादन समिति में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंडी सचिव का पदभार ग्रहण करने पर मंडी व्यापारी मुन्फैत अली सचिव एवं जगदेव सिंह सेखों के नेतृत्व में मंडी व्यापारियों ने कुलदीप नौटियाल एवं समस्त मंडी कार्यालय पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ एवं फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम में रुड़की मंडी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात श्रीमती सैलकी, मंडी सहायक राजीव, कंप्यूटर आॅपरेटर आनंद चैहान व मोहम्मद शारिक, श्रीमती अनीता, किशन कुमार द्विवेदी, नरेश सैनी का मंडी व्यापारी मुन्फैत अली व जगदेव सिंह सेखों, मोहम्मद फारुख, मोहम्मद रेहान, नीरज सैनी, प्रधान चैधरी भंवर सिंह, राजेंद्र सिंह, कंवरपाल, सोनू सैनी, मोहम्मद समीर, रहमान अली, इमरान अहमद, मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद साजिद आदि ने पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।