रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
सोनाली नदी पर पुल बनाने की प्रक्रिया के निमित आज वन विभाग के एसडीओ ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ ने बताया कि लंबे समय से सोनाली नदी पर पुल निर्माण की मांग उठ रही थी, अब केंद्र सरकार से बजट स्वीकृत होने के बाद पुल का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा, इसके सापेक्ष आज उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों के साथ बनने वाले पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही, पुल के लिए बनने वाली एप्रोच में आने वाले पेड़ो के मूल्यांकन हेतु भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ सुनील बलूनी ने बताया कि सोनाली नदी पर पुल बनने जा रहा है, जिसके लिए अप्रोच में कई पेड़ आ रहे है, उनके कटान हेतु आज उनके द्वारा लोनिवि के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया, इस दौरान लोनिवि के जेई अतुल राणा व प्रदीप नेगी ने बताया कि जल्द ही सोनाली नदी पर पुल का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, आज वन विभाग की ओर से अधिकारियों ने पेड़ो के मूल्यांकन एवं पातन हेतु निरीक्षण किया। जल्द ही उक्त पेड़ो का कटान शुरु हो जाएगा। इस दौरान एसडीओ सुनील बलूनी, रेंजर विनय राठी, जेई अतुल राणा व प्रदीप नेगी शामिल रहे।
