रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज जहां एक और मुख्यमंत्री द्वारा मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो निकाला गया, तो वही निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कई समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
विगत कई दिनों से निर्दलीय विधायक के समर्थन के रूप में वह निर्दलीय उम्मीदवार यशपाल राणा के लिए वोट मांगते नजर आ रहे थे, आज सीएम की रैली में उन्होंने डॉक्टर निशंक के नेतृत्व में भाजपा का पटका पहनकर भाजपा ज्वाइन की। उन्होंने कहा कि उनके आने से भाजपा काफी मजबूत हुई है, वही जगदेव सिंह सेखों पहले कांग्रेस में थे और उसके लिए काम करते थे, जिसके बाद कांग्रेस में ताल मेल न मिलने के कारण वह निर्दलीय विधायक खानपुर उमेश कुमार के समर्थन में आ गए थे। आज उन्होंने डॉक्टर निशंक के हाथों भाजपा में ज्वाइनिंग की। अब निर्दलीय विधायक के इन समर्थकों ने भाजपा क्यों ज्वाइन की, इसका तो कारण नहीं लग पाया, लेकिन जिस तरीके से यह घटनाक्रम अचानक हुआ, उससे कहीं ना कहीं यशपाल राणा खेमे को झटका जरूर लगा है। बहरहाल चुनाव नतीजे क्या होंगे। यह तो 25 जनवरी को ही मालूम हो सकेगा, फिलहाल हर एक प्रत्याशी अपनी जोड़-तोड़ में जुटा हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share