Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / उत्कृष्ट सेवा के लिए आरएनआई इंटर कॉलेज भगवानपुर में प्रबंध समिति ने किया मांगेराम (नीटू) को सम्मानित

उत्कृष्ट सेवा के लिए आरएनआई इंटर कॉलेज भगवानपुर में प्रबंध समिति ने किया मांगेराम (नीटू) को सम्मानित

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज शिक्षक दिवस के अवसर पर आर0एन0आई0 इण्टर कॉलेज भगवानपुर की प्रबंध समिति व प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय में कार्यरत मांगेराम (नीटू) को विद्यालय में की गई उनकी उत्कृट सेवा एवं कार्यो के लिए अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस सम्मान के लिए मांगेराम (नीटू) द्वारा विद्यालय की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डॉ0 आर0के गोयल, प्रबंधक विनोद कुमार अग्रवाल सहित समस्त प्रबन्ध समिति सदस्य व विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा का आभार व्यक्त किया गया। सम्मान प्राप्त होने की जानकारी लगते ही क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने भी मांगेराम (नीटू) से मिलकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके इस सम्मान के लिए हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share