रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मंगलौर पुलिस ने थोक व्यापारी से लूट करने वाले 4 आरोपियों को लूटे गये 5 लाख रुपये, दो अदद तमंचे व 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त दो बाईक भी बरामद की। आज एसपी देहात कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि 13 अक्टूबर को राहुल गर्ग पुत्र रविन्द्र गर्ग निवासी सोलानीपुरम रुड़की ने थाने में आकर बताया कि वह अपने 8 लाख रुपये मंगलौर के दुकानदारों से लेकर रुड़की आ रहा था। अब्दुल कलाम चैक फ्लाईओवर के पास तीन बाईक सवार बदमाशों द्वारा डंडे दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये थे। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अलग-अलग टीमें बनाकर लूटेरों की छानबीन शुरू की थी। इसके साथ ही पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे आदि खंगाले गये। वहीं सीआईयू रुड़की की टीम द्वारा पूर्व में प्रकाश में आये लूट की घटना के अभियुक्तगणों व उनके माबाईल नंबर सर्विलांस पर लेकर गहनता से छानबीन की गई। एक सीसीटीवी में बाईक पर दो संदिग्ध व्यक्ति घूमते दिखाई दिये और इस प्रकार वह कई दर्जन कैमरों में संदिग्ध लगे। आज मंगलौर नहर पटरी के पास मुखबिर की सूचना पर आरोपी फिरोज उर्फ बंटी व आजम को बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो तमंचे व 4 जिंदा कारतूस बरामद हुये। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने व्यापारी से अपने तीन अन्य साथी दानिश पुत्र मुजफ्फर, दानिश पुत्र जाबिर व झगड़ा पुत्र इरशाद के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। उनकी निशानदेही पर राहुल गर्ग का बैग, उसमें रखे कागजात व 2.60 लाख रुपये भी बरामद किये। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दानिश पुत्र मुजफ्फर, दानिश पुत्र जाबिर निवासी घोड़ेवाला थाना बहादराबाद को एक सूचना पर गिरफ्तार कर 2.40 लाख रुपये बरामद किये। आरोपियों ने अपराध करने का तरीका भी पुलिस को बताया। इस दौरान उन्होंने बताया कि फिरोज व आजम उन्हें राहुल की लोकेशन देते रहे और जब वह अपनी एक्टिवा पर बस अड्डे के तिराहे पर पहंुचा, तो फोन से दानिश ने बताया और वह तीनों घटना को अंजाम देने के लिए तैयार हो गये और लूटे गये पैसों का बंटवारा क्रिस्टल वल्र्ड के पास किया तथा प्रत्येक के हिस्से में 1.40 लाख रुपये आये। जबकि फरार अभीयुक्त झगड़ा पुत्र इरशाद निवासी खडंजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर की सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही हैं। पुलिस टीम में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण, एसएसआई दीप कुमार, एसआई जहांगीर अली, मनोज गैरोला, कमलकांत रतूड़ी, अकरम अहमद, मनोज कठैत, बालकदास, यशवीर नेगी, हैड.कां. पवन बडोनी, कां. उत्तम, रविन्द्र राणा, अरविंद व सीआईयू की टीम हैड.कां. अहसान अली, सुंदर, अशोक, कपिल, महीपाल, सुरेश रमोला, वसीम, रविन्द्र खत्री आदि मौजूद रहे।