मंगलौर।
मंगलौर पुलिस ने प्रतिबंधित मांस समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी का लिखापढ़ी के बाद चालान कर दिया। आरोपी के कब्जे से 45 किलो प्रतिबंधित मांस समेत दो कुल्हाडे एक लकड़ी का गुटका वह एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम को चौकी में तैनात उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह को सूचना मिली थी की कस्बे के मोहल्ला मलानपुरा में एक घर पर गाय का प्रतिबंधित मांस बेचा जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रतिबंधित मांस बेच रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 45 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी का नाम आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र अमीर अहमद उर्फ मीरू निवासी मदीना कॉलोनी मोहल्ला मलानपुरा है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
अपराध
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार