मंगलौर।
कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के ग्राम टांडा भनेड़ा गांव में काफी दिनों से गौकशी की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिस संबंध में एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निर्देशन में कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में उक्त संबंध में मुखबिर मामूर कर टीम का गठन किया गया। गठित टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टांडा भनेड़ा में इतखार के घर में गौकशी की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर तुरंत ग्राम टांडा बनेड़ा में पहुंचने पर निम्नलिखित अभियुक्त को माल व अन्य उपकरण के गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में कोतवाली मंगलौर पर मुकदमा उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम ने 375 किलो गौ मांस, बाट-तराजू, लकड़ी का गुटका, कुल्हाड़ी आदि उपकरण बरामद किए। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज गैरोला, उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल अजय, विकास
म0का अंजू शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share