रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान-2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में मंगलौर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सतर्क दृष्टि बनाए हुए है तथा मुस्तैदी से गस्त कर रही है। रविवार की सांय दौराने गस्त मंगलोर पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम नाथूखेड़ी के देशी शराब के ठेके के पास से मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक अभियुक्त को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब नाजायज के साथ पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संदीप पुत्र चमन लाल निवासी नाथूखेड़ी मंगलौर बताया। जिसके विरुद्ध थाना मंगलोर पर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा अपराध धारा 60 आबकारी एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में हैड.कां. युनुस बेग व सिपाही उत्तम सिंह शामिल रहे।