रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मंगलौर पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा पर्ची व नगदी भी बरामद की।
प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को कम पैसे दांव पर लगाकर ज्यादा पैसा जीतने का लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई हड़प कर उनकी तथा उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब करके, उनको लाचारी तथा बर्बादी की कगार पर खड़ा करने वालों के मंसूबों को नाकाम करते हुए मंगलोर पुलिस द्वारा रविवार की रात्रि लंढौरा चैकी क्षेत्र से काली माता मंदिर के पास से एक व्यक्ति को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए सट्टा पर्ची, पैन, गत्ता मय नगदी 2,470 रुपये के साथ पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध थाने पर धारा 13-जी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तनवीर पुत्र तूफैल निवासी वार्ड-4 मोहल्ला पठान चैक लण्ढौरा मंगलौर बताया। बाद में अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। में मय बरामद शुदा माल के नियमानुसार पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में एसआई पुष्पेन्द्र सिंह व सिपाही संजय व मनीष कुमार शामिल रहे।
