रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
सोमवार को मुखबिर द्वारा मंगलौर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम टांडा भनेड़ा में गोकशी हो रही है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा तुरंत गोवंश स्कॉट को साथ लेकर ग्राम टांडा भनेड़ा में दबिश दी गई, जिसके फलस्वरूप टीम ने मौके से आदिल पुत्र खलील निवासी टांडा भनेड़ा को गिरफ्तार किया तथा दो मौके से फरार होने में सफल रहे। टीम ने मौके से गौकशी के उपकरण भी बरामद किए। बाद में पकड़े गए व फरार अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। बाद में पकड़े गए युवक का चालान करते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जबकि फरार आरोपियों में शोहराब निवासी टांडा बनेड़ा व मोनू निवासी उपरोक्त शामिल रहे। टीम ने 146 किलो गौमांस, एक मोटरसाइकिल no UK17H.5357, बाट तराजू व अन्य उपकरण बरामद किए। टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल, सब इंस्पेक्टर आशीष नेगी, कॉन्स्टेबल तेजपाल तथा गो स्कॉट टीम में उप निरीक्षक शरद सिंह, हे0का0 सुनील सैनी व कांस्टेबल राजेंद्र शामिल रहे।