Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / आगामी ईद पर्व को लेकर मंगलौर कोतवाल राजीव रौथाण ने ली गणमान्य लोगों की बैठक

आगामी ईद पर्व को लेकर मंगलौर कोतवाल राजीव रौथाण ने ली गणमान्य लोगों की बैठक

मंगलौर।  ( बबलू सैनी ) आगामी ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए आज मंगलौर कोतवाल राजीव रौथाण ने कोतवाली की मंगलौर चौकी में गणमान्य लोगों के साथ एक संयुक्त बैठक की। बैठक में बोलते हुए कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाये। इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति शंातिभंग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म व मजहबी मामले को लेकर टिप्पणी न करें। उन्होंने बताया कि त्यौहार को लेकर सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही उन्होंने लोगों से हेल्मेट पहनकर ही वाहन चलाने की अपील की। उधर ईद के त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा हैं। किसी भी अप्रिय घटना से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस सख्त नजर आ रही हैं। बैठक में पूर्व चेयरमैन चौ. इस्लाम, चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. शमशाद सहित तमाम सभासद व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर आज अलिवदा जुमे की नमाज को लेकर भी मंगलौर पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share