नई टिहरी। ( आयुष गुप्ता )
टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के मयकोट गांव में बीते 27 नवंबर को एक मासूम को निवाला बनाने वाले गुलदार को वन विभाग के शूटर गंभीर सिंह भंडारी और जॉय हुकिल ने तड़के 3 बजे के करीब गांव के जंगल में शूट कर आदमखोर से ग्रामीणों को निजात दिलाई। ग्रामीणों ने शिकारी टीम का स्वागत किया। डीएफओ वीके सिंह ने बताया कि विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर शूटर तैनात किए थे।
गुरुवार तड़के टीम ने गुलदार को ढ़ेर कर दिया। बताते चले कि 27 नवंबर की सांय खेलने के बाद मासूम अरनव चंद (12) पुत्र रणवीर चंद निवासी मयकोट पट्टी आरगढ़ भिलंगना वापस लौट रहा था, तभी गुलदार ने उस पर जानलेवा हमला कर निवाला बना दिया था। इसके बाद परिजन व ग्रामीण दहशत में थे और डर के साये में जी रहे थे। इसे देखते हुए वन विभाग ने उक्त गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुए शूटर तैनात किए थे। देर रात्रि शूटरों ने उक्त आदमखोर गुलदार को मार गिराया।