रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) वरिष्ठ भाजपा नेता, शिक्षक डाॅ. अनिल शर्मा की धर्मपत्नि श्रीमति ममता शर्मा ने आज नगर निगम मेयर पद के लिए जिला कार्यालय पहुंचकर भाजपा जिलाध्यक्ष को अपना आवेदन पत्र सौंपा। इस दौरान श्रीमति ममता शर्मा ने कहा कि वह बेदाग छवि, निष्ठावान नेत्री है। वह अशासकीय विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत है। वह एमए हिंदी में गोल्ड मैडलिस्ट है तथा भाजपा महिला मोर्चा के विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी की सेवा कर चुकी है। जबकि उनके पति डाॅ. अनिल शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता है। इसके अलावा नगर अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश सह-संयोजक भाजपा पाॅलिसी रिसर्च विभाग आदि में अनेकों पदों पर रहकर उनका निर्वहन कर चुके है। साथ ही वह उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है। वर्तमान मंे वह संरक्षक पद का निर्वहन कर रहे है। श्रीमति ममता शर्मा ने पार्टी हाईकमान से उन्हें मेयर का प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की। उन्होंने कहाकि यदि पार्टी उन्हें टिकट देती हैं, तो वह मेयर पद भाजपा की झोली में डालने का काम करेंगी। उनके साथ सर्वसमाज का समर्थन है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share