रुड़की।  ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा में स्थित प्रज्ञा अस्पताल के स्वामी डॉ. दिनेश त्रिपाठी के दामाद मेजर अरूण कुमार पांडे को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शौर्य चक्र देकर सम्मानित किया गया। इसे लेकर प्रज्ञा अस्पताल में खुशी का माहौल हैं। डॉ. दिनेश त्रिपाठी ने इस शुभ अवसर पर मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे का मुंह मीठा किया गया और खुशियां मनाई। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पुलवामा में पाकिस्तान के अत्याधुनिक असलाहों से सुसज्जित पांच खूंखार आतंकवादी आ गये थे, जिसकी सूचना मेजर अरूण कुमार पांडे को मिली, तो वह अपनी टुकड़ी के साथ तत्काल मौके की ओर रवाना हुये और सभी आतंकवादियों की घेराबंदी कर ली। इसके बाद आतंकवादियों की ओर से गोलियां चलने लगी, दो गोली अरूण कुमार पांडे को छूकर निकली, इसके बावजूद उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दो अन्य बचे हुये आतंकवादियों को भी मार गिराया। इस चुनौतीपूर्ण नेतृत्व के लिए अपनी जान की परवाह किये बिना देश की रक्षा हेतू उन्हें महामहिम राष्ट्रपति द्वारा कर्तव्य परायणता ओर वीरता के लिए शौर्च चक्र देकर सम्मानित किया गया। मेजर अरूण कुमार पांडे मूलरुप से लखनउ के रहने वाले हैं, वहीं दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस वीर सपूत के साहस की मुक्तकंठ से सराहना की। वास्तव में वह देश के सच्चे सपूत हैं और उन्हें महामहिम द्वारा सम्मानित करने पर प्रज्ञा अस्पताल के साथ ही यूपी व उत्तराखण्ड भी गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। इस मौके पर डॉ. अलका त्रिपाठी, डॉ. अर्पित त्रिपाठी, डॉ. विदांश त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share