रुड़की। ( बबलू सैनी ) ऑटोमोबाइल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा, सिडकुल, हरिद्वार ने अपने कर्मचारियों के कौशल को उन्नत करने के लिए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (कोर) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। डॉ. सागर गुलाटी, डीन कंप्यूटिंग कोर और विमल कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक-ईआर एवं प्रशासन, राजेश मक्कड़, उप महाप्रबंधक प्रोडक्शन, महिंद्रा ने अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझोते के तहत कोर के विशेषज्ञ एसएमटी लीडर्स प्रशिक्षण के विभिन्न मॉड्यूल पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इस अवसर पर महिंद्रा के विमल कुमार सिंह ने इस पहल के पीछे के कारणों को समझाया और उन्होंने कहा कि यह महिंद्रा की संस्कृति है कि यह अपने कर्मचारियों को नियमित रुप से अपने कौशल को अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित करती है ताकि उन्हें अगले स्तर पर पदोन्नत किया जा सके। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की निश्चित रुप से उनके लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की के डॉ. सागर गुलाटी ने कहा कि महिंद्रा की यह पहल निश्चित रूप से उनके कर्मचारियों की मदद करेगी और कोर के विशेषज्ञ इसे हासिल करना सुनिश्चित करेंगे। एमओयू हस्ताक्षर समारोह में डॉ. सिद्धार्थ जैन, डॉ. रवि रस्तोगी, डॉ. मनीष माथुर, डॉ. डीवी गुप्ता, विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कोर के डायरेक्टर डॉ. बीएम् सिंह ने इस अवसर पर सभी प्रशिक्षु कर्मचारियों को शुभकानाए प्रेषित की। महिंद्रा प्लांट सिडकुल, हरिद्वार में प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में प्लांट हेड सत्यवीर सिंह ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चयनित कर्मचारियों को बधाई दी और इस प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठाने, अपने स्तर को ऊपर उठाने और अपनी टीम का खुद प्रबंधन करने के कौशल को उन्नत करने का सुझाव दिया। उद्घाटन समारोह में कोर से डॉ. वीरालक्ष्मी, डीन प्रबंधन, बीडी पटेल, प्रशिक्षण समन्वयक, नेत्रपाल सिंह, संदीप शर्मा एवं सभी प्रशिक्षु मौजूद रहे।