रुड़की।
भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा केंद्र में मोदी सरकार के सात वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने के उपलक्ष में ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में रक्तदान किया गया,
जिसमें शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे दूसरों को नया जीवन मिलता है,क्योंकि दान किए गए रक्त से जरूरतमंद इलाज करा रहे लोगों को एक नया जीवन प्राप्त होता है। उन्होंने भाजपा महिला कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए।
इस रक्तदान शिविर पर उनकी सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान करने से जहां अनेक रोगों को दरकिनार किया जा सकता है, वहीं इससे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी भी नहीं आती है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सामाजिक एवं राष्ट्र हित के कार्यकर्मों के साथ-साथ सेवाभाव के कार्य भी बड़ी लगन और उत्साह के साथ करते हैं। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रीता चमोली ने कहा कि स्त्री-पुरुष कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर पुण्य कमा सकता है। उन्होंने कहा कि यूं तो सभी प्रकार के दान की महत्ता होती है, किंतु रक्तदान को महादान बताया गया है,क्योंकि अनेक परिस्थितियों में जीवन बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम संयोजिका प्रतिभा चौहान ने बताया कि महिला मोर्चा की ओर से 40 यूनिट से अधिक का रक्तदान किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा, पार्षद हेमा बिष्ट, आशा धस्माना, कमला कैंथोला, दमयंती, पुष्पा बुडकोटी,गीता कार्की, रीना अग्रवाल, किरण सिंह, कविता, नीलम, सीमा गोयल,मनीषा आदि प्रमुख मौजूद रहे।