रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज देश के सुप्रसिद्ध समाज सुधारक, शिक्षाविद एवं दलितों तथा पिछड़ों के मसीहा महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती आजाद नगर चौक रुड़की स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक सभा का आयोजन धर्मशाला के हाल में किया गया, जिसकी अध्यक्षता धर्मशाला के अध्यक्ष समय सिंह सैनी व संचालन महासचिव भोपाल सिंह सैनी ने किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कल्पना सैनी, रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा, विकास त्यागी तथा विक्रांत पुण्डीर बतौर अतिथि के रुप में उपस्थिति रहे। सर्वप्रथम सभी आगंतुकों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उसके बाद वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए। नगर के प्रसिद्ध शिक्षाविद श्याम सिंह नागयान ने अपने उद्बोधन में ज्योतिबा फुले द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को रेखांकित करते हुए इस बात पर बल दिया कि शिक्षा एक ऐसी पूंजी है, जिसे कोई लूट नहीं सकता है और जो व्यक्ति के संपूर्ण विकास में सहायक होती है। अतः हमें आने वाली पीढ़ी को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास करना चाहिए। डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के लिए देवदूत के समान थे। उन्होंने इन लोगों के उत्थान के लिए अविस्मरणीय कार्य किए। कहा कि वह आज उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष हैं, जिससे वह खुश हैं और उनका प्रयास है कि जहां कहीं भी पिछड़े वर्ग के व्यक्ति का उत्पीड़न हो रहा हो या उनको कोई परेशानी हो रही हो, तो वह उसे दूर करने की भ्रसक कोशिश करंेगी। विधायक प्रदीप बत्रा ने ज्योतिबा फुले के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के भी प्रेरणास्रोत रहे हैं और ऐसे महापुरुषों पर हमें गर्व है। विधायक बत्रा ने यह भी कहा कि जहां कहीं भी उनके सहयोग की आवश्यकता होगी, वह धर्मशाला के कार्य में सदैव अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। धर्मशाला के उपाध्यक्ष मुल्कीराज सैनी ने ज्योतिबा फुले द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु किए गए कार्यों का स्मरण किया। रुड़की के साहित्यकार सुरेंद्र कुमार सैनी ने अपनी रचना ‘पाठ समरसता का दुनिया को पढ़ाया ज्योतिबा ने’ सुनाकर सदन की वाहवाही लूटी। कवि सौ सिंह सैनी ने भी अपनी कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं की प्रशंसा प्राप्त की। इस अवसर पर ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला के निर्माण एवं सौंदर्य करण में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए शॉल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट करके विधायक प्रदीप बत्रा, श्याम सिंह नागयान, सतीश सैनी सर्राफ, नवीन शरण ‘निश्चल’, डॉ. अमित सैनी तथा डॉ. संजीव कुमार सैनी को सम्मानित किया गया तथा उनके सहयोग के लिए प्रबंध समिति द्वारा उनका आभार प्रकट किया गया। सभा को सुरेश सैनी, ओम प्रकाश सैनी, श्यामवीर सैनी, हरपाल सैनी आर्य आदि ने भी संबोधित किया। सभा में महेंद्र पाल सैनी, श्रीमती प्रेमलता सैनी, दीपिका सैनी, देवांश सैनी, कुँवरपाल सिंह तोमर, प्रियंका सैनी, सुरेश सैनी, करण पाल सैनी, फूल सिंह सैनी, सुभाष सैनी, रतन लाल सैनी आदि समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभा के अंत में अध्यक्ष समय सिंह सैनी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।