रुड़की। ( बबलू सैनी )
महाराजा अग्रसेन चौक ट्रस्ट द्वारा स्थापित महाराजा अग्रसेन की विशाल प्रतिमा का अनावरण राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने फीता काटकर किया। सभा को संबोधित करते हुए सांसद नरेश बंसल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन किसी एक समाज के नहीं, बल्कि सर्व समाज के हितों की रक्षा व उनके उत्थान के लिए लगातार प्रयत्नशील रहे। समाजवाद को उन्होंने सही रूप से परिभाषित किया, जिनकी प्रेरणा से ही से वैश्य समाज आज समाजोत्थान के कार्यक्रमों में अपनी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाता रहा है। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि

रुड़की नगर जहां शिक्षा नगरी के रूप में विश्व भर में जाना जाता है, वहीं वैश्य समाज का भी रुड़की नगर में सैकड़ों वर्षो से वर्चस्व रहा है। इस समाज की ओर से काफी समय से रुड़की नगर में एक अग्रसेन चौक की मांग होती रही, जिसे आज समाज के लोगों द्वारा पूरा किया गया है, जो बधाई के पात्र हैं। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर सांसद नरेश बंसल का वैश्य समाज के द्वारा जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। मेयर गौरव गोयल, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, दीपक मित्तल, पार्षद राकेश गर्ग आदि ने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उन्हें वैश्य समाज का आदर्श बताते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर सचिन गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता, राम अग्रवाल, ललित महेश्वरी, पुनीत मित्तल, पार्षद वीरेंद्र गुप्ता, आशीष अग्रवाल, संजय कश्यप, नितिन गोयल,अभिषेक चंद्रा, मनोज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अमित सिंघल, ध्रुव गुप्ता, अनिल कुमार अग्रवाल, दीपक तायल, मनोज गोयल, शशिकांत अग्रवाल, अमन गोयल, राजेश गर्ग, संजय गुप्ता, अनूप गुप्ता, रजनीश गुप्ता, बीएल अग्रवाल, विशाल गुप्ता, शिवम अग्रवाल, रामगोपाल कंसल, रीमा बंसल, नवीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, राहुल, अशोक अग्रवाल, कविश मित्तल आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन सौरभ सिंघल तथा अध्यक्षता सुबोध गुप्ता ने की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share