रुड़की।  ( बबलू सैनी ) पुरानी तहसील की स्थित ज्योतिष गुरुकुलम में नववर्ष 2022 के अवसर पर विशाल महामृत्युंजय यज्ञ एवं नवग्रह पूजन का आयोजन किया गया। ज्योतिषाचार्य रमेश सेमवाल के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तजनों ने भाग लिया। राष्ट्र कल्याण, कोरोना महामारी के विनाश व मनुष्यजन के कल्याण के लिए विशेष आचार्यों द्वारा 1008 आहुतियां महामृत्युंजय मंत्र द्वारा दी गई तथा नवग्रह पूजन किया गया। सहारनपुर से पधारे

महामंडलेश्वर संत कमल किशोर दास महाराज ने कहा कि शिव की आराधना से सभी कष्ट दूर होते हैं और भगवान की भक्ति करने से कलयुग में सभी पाप संताप दूर होते हैं। महापौर गौरव गोयल ने कहा कि नववर्ष में नये कार्यों के साथ नई ऊर्जा के साथ हम आगे बढ़े मिलकर चलें। ऐसे कार्यक्रम हमेशा होने चाहिए। यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है। कार्यक्रम में धर्मवीर शर्मा, डॉ. वेद टेक बल्लभ, सुनीता सैनी, राधा भटनागर, चित्रा गोयल, राजीव भारद्वाज, अदिति सेमवाल, सुल्क्षणा सेमवाल, सीमा राणा, प्रीति मित्तल, पारुल मित्तल, महेंद्र भटनागर, आदित्य पंडित, सागर पंडित, मोहित वशिष्ठ, नरेश शास्त्री, संदीप शास्त्री, राम विलोचन शास्त्री, अंकित दुबे आदि भक्तगण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share