रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मामूली सी बात पर एक मौलाना ने पढ़ाई कर रहे एक छात्र के पिता को जमकर पीट डाला। आरोप है कि मौलाना ने वहा खड़े छात्रों को भी उसे पीटने को कहा। जिसके बाद छात्र का पिता बामुश्किल वहां से अपनी जान बचाकर भागा। छात्र के पिता ने कोतवाली रुड़की में आरोपी मौलाना के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली रुड़की पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित पिता ने बताया कि उसका बच्चा एक मदरसे में पढ़ता है। छुट्टी के समय जब वह बच्चे को लेने गया, तो बच्चा वहां नहीं था। इस पर उसने मदरसे के मौलाना से पूछा, तो मौलाना ने जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया, लेकिन इस बीच उसका बच्चा आ गया। जब उसने अपने बच्चे से पूछा कि वह कहा रह गया था। तो बच्चे ने बताया कि किसी ने चप्पल चोरी कर ली है। उसे ढूंढ रहा था। इस पर उसने अपने बच्चे को कहा कि चप्पल का ध्यान रखा करो। यह सुनते ही मौलाना भड़क गया और उसने गालियां देनी शुरू कर दी। मौलाना के हाथ में धारदार नुमा कुछ चीज थी। आरोप है कि मौलाना ने उस पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं आसपास खड़े छात्रों से भी उसे कहा कि इसे जान से मार दो। जिसके चलते कई छात्र उस पर टूट पड़े। बामुश्किल वह जान बचाकर वहां से भागा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चैहान ने बताया कि छात्र के पिता की ओर से तहरीर मिली है, जिसके आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। यदि मामला सही पाया जाता है तो मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।