रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
संदिग्ध परिस्थितियों में मदरसे का छात्र लापता हो गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छात्र की खोजबीन की जा रही है।
पुलिस में तहरीर देते हुए रामपुर निवासी अब्दुल समद द्वारा बताया गया कि 12 सितंबर को उसका भाई जिसकी उम्र 12 वर्ष की है, वह मदरसे में पढ़ने गया था। जिसके बाद वह वापस लौटकर ही नहीं आया। छुट्टी के समय से भी ज्यादा देरी हो गई थी, लेकिन 12 वर्षीय अहनान घर लौटकर नहीं गया। परिजनों ने उसकी छानबीन शुरु कर दी। अहनान का बड़ा भाई उसे ढूंढते हुए मदरसे भी पहुंचा, लेकिन यहां पर भी वह नहीं मिला। अहनान के दोस्तों से भी पूछताछ की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। परिजनों ने आस-पास, रिश्तेदार सभी से पूछा, लेकिन किसी को भी अहनान के बारे में कुछ पता नहीं है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करते हुए छात्र की खोजबीन शुरु कर दी है। वहीं पुलिस द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही बच्चे की पड़ताल कर उसका पता लगाया जाएगा। परिजनों का हाल बुरा चल रहा है।