रुड़की/लक्सर।
लक्सर पुलिस ने पिछले दिनों खेड़ी खुर्द गांव में चली गोलियों के बीच पनपे विवाद में नामजद आरोपियों में से छः अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार व लाठी-डंडे भी बरामद किए। पूछताछ के बाद सभी आधा दर्जन आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जबकि अन्यों की तलाश शुरू कर दी।
सीओ लक्सर विवेक कुमार ने बताया कि 6 मई की दोपहर लक्सर क्षेत्र के खेड़ी खुर्द गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में कई राउंड फायरिंग भी हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची लक्सर पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां हुसैन अहमद, शहजान व मोहम्मद कैफ की मृत्यु हो गई थी जबकि दिलशाद, गय्यूर, जहीर हसन, रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनके साथ ही अन्य दर्जनभर लोगों को भी चोट आई थी। जिनका उपचार अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है। लक्सर पुलिस ने यूनुस पुत्र नूर हसन की तहरीर पर आस मोहम्मद पुत्र ताहिर, इखलाक उर्फ लाखा पुत्र फैज अली, इखलाक पुत्र मुल्तान, सलीम पुत्र इसरार, जावेद पुत्र खीजर, इकरार पुत्र इंतजार, फरीद पुत्र जमशेद, अकरम पुत्र इरशाद, इरसाद पुत्र फजल अहमद, सोहेल पुत्र शौकत, इमरान पुत्र मोबीन, शौकत पुत्र जहूर, इंतजार पुत्र मनसब अली, तालिब पुत्र इरशाद, जावेद पुत्र अब्दुल रहमान, शाहरुख पुत्र इखलाक, आबुल पुत्र दिलशाद, इंसार पुत्र उमर खां, याद हुसैन पुत्र ताहिर, जुल्फिकार पुत्र मनसब अली, तारीफ पुत्र खलील निवासीगण खेड़ी खुर्द के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302, 307, 323, 504, 506 में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार घटना के अनावरण के लिए सात अलग-अलग टीमें गिरफ्तारी हेतु सहारनपुर, बेहट, शेखपुरा, कदीम, जगाधरी, मुजफ्फरनगर, मीरापुर, बिजनौर, किरतपुर आदि क्षेत्रों में रवाना की गई। जहां टीम द्वारा अलग-अलग छापेमारी में फरार अभियुक्तों में से छह अभियुक्त पुलिस टीमों के हत्थे चढ़े। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम आस मोहम्मद पुत्र ताहिर, जावेद पुत्र खीजर, फरीद पुत्र जमशेद, जावेद पुत्र अब्दुल रहमान, जुल्फिकार पुत्र मनसब अली, अबुल पुत्र दिलशाद बताया। ज्ञात रहे कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी लक्सर कोतवाली में मुकदमे दर्ज हैं जबकि आस मोहम्मद, जावेद व फरीद के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद देसी तमंचा 12 बोर, 3 कारतूस, एक 315 बार व एक हुक्का एक लाठी डंडे भी बरामद किए। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार, कोतवाल प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितेश शर्मा, एसआई मनोज नौटियाल, रणवीर सिंह चौहान, धर्मेंद्र राठी, अशोक कश्यप, मनोज कुमार, यशवीर सिंह नेगी व सिपाही अब्बल सिंह, सुशील कुमार, नारायण सिंह, सुनील चौहान, बलवीर सिंह, सुनील कुमार, संदीप चौहान, मुकेश चौहान, मनोज मालिक के साथ ही सीआईयू प्रभारी जहांगीर अली, एचसीपी एहसान अली, सुरेश रमोला, कपिल देव, अशोक कुमार, महिपाल सिंह, नितिन, जाकिर, रविंद्र खत्री, हसन जैदी, इसरार अहमद आदि शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share